परिचय
आधुनिक ओलम्पिक खेलो का आयोजन एब नियंत्रण अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के द्वारा की जाती है . इस प्रतियोगिता के ध्वज के रूप में पांच चक्र एक दूसरे से मिलते है। ये पांच महाद्वीपों को दरसाता है । आज के इस भाग दौड़ की दुनिया मे खेल के महत्त्व को बढ़ाबा देने के लिए बहुत सारे खेलो का आयोजन किया जाता है जिसमे ओलम्पिक खेल का एक विशेष महत्व है ।
1890 के दसक् मे आधुनिक ओलंपिक गेम यूनान की राजधानी एथेंस में आयोजन की जाती थी।
आआधुनिक ओलंपिक खेल के ध्वज का इतिहास
आधुनिक ओलंपिक खेल के ध्वज में सभी पांच चक्रो का अलग अलग रंग और रंग अलग अलग महाद्वीपों को प्रदर्शित करता है :-
नीला चक्र यूरोप को प्रदर्शित करता
पिला चक्र एशिया को प्रदर्शित करता
लाल चक्र अमेरिका को प्रदर्शित करता
कला चक्र अफ्रीका को प्रदर्शित करता
हरा चक्र ऑस्ट्रेलिया को प्रदर्शित करता
आधुनिक ओलम्पिक गेम के आदर्श वाक्य का मतलब है सैटियस का मतलब "तेज दौरान" , अल्टीउस का मतलब है "ऊँचा उठना " और फोर्टस का मतलब "शक्ति का भरपूर प्रदर्शन करना " है ।
1916,1940 और 1944 में विशव युद्ध के कारण ओलंपिक नही हुआ ।
ओलंपिक में इतिहास रचने वाले व्यक्ति के नाम और उनका रिकॉर्ड
यू एस ए के तैराक माइकेल फ्लैप्स ने एक ही ओलंपिक में सर्वाधिक 8 स्वर्ण पदक जीतने बाले ब्यक्ति है ।
ओलंपिक खेल सामारोह में सुभनकर की परम्परा वर्ष 1968 से चालू हुआ ।
बर्ष 2016 का ओलंपिक रियो डी जेनेरो (ब्राज़ील) में हुआ
बर्ष 2020 का ओलंपिक टोकियो (जापान) में हुआ
जो गेम कम से कम 25 देशों मे खेला जाता हैं उन्ही गेम को शीतकालीन आधुनिक ओलंपिक गेम मे खेला जाता है | अभी इस मे कुल 7 गेम है।
ग्रीष्मकालीन ओलंपिक में सिर्फ उन्हीं खेल को शामिल किया जाता है जो कि कम से कम 50 देशो में खेल जाता है ।
ओलंपिक खेलो में भारतीयों खिलाड़ी
1952 में हेलिनसंकी ओलंपिक में के द जाधव ने कुस्ती में रजत पदक जीता।
सुशील कुमार केबल ऐसे भारतीय है जिन्होंने लगातार 2 बार ओलंपिक में पदक जीता ।
2016 मे रियो ओलम्पिक मे इंडिया के खिलाडी ने भी सानदार प्रदशन कर रजत पदक और कश्य पदक भारत के खेमे मे जीत कर लाई इनमे पी बी सिंधु (बैडमिंटन) में रजत पदक जीता और साक्षी मालिक (कुस्ती) मे कस्य पदक जीता |
बीजिंग ओलंपिक बर्ष 2008 में अभिनव बिंद्रा ने 10 मीटर एयर राइफल की व्यक्तिगत अस्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता