हिस्ट्री ऑफ ssc : 1 मिनट में जाने उसके बारे में जिसकी आप तैयारी कर रहे है

परिचय 
एसएससी का फुल्लफॉर्म स्टाफ सेलेक्शन commision है । इसका गठन सं 1975 में हुआ । उस समय की तत्कालीन प्रधानमंत्री मंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी थी। Ssc का काम सरकारी संथा मे Group B का पद जो पद रिक्त था या रिक्त हो गया हो उसे भरना। SSC सभी department के लिए अलग अलग एग्जाम conduct करके उसे भर्ती थी। 
टाइप्स ऑफ एग्जाम ऑफ ssc 

SSC MTS
WB SSC
SSC SR JE 
H SSC JE
HP SSC
SSC DELHI POLICE
OSSC
SSC CPO
SSC CHSL
SSC CGL 

OFFICIAL WEBSITE :- WWW.SSC.NIC.IN

SSC एक सरकारी संस्था है इसका मुख्यलाय New Delhi मे है ।  SSC को हम Subordinates commission of India के नाम से भी जानते हैं  । जब इसकी शुरुआत हुई थी तब इसका नाम Subordinates commission of India था lekin 1977 मे इसका नाम Ssc रखा गया। इस आयोग मे मुख्यत 4 सदस्य होते है - 1 अध्यक्ष, 2 सदस्य और 1 सचिव। कर्मचारी चयन आयोग कार्मिक,लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय के अन्तर्गत काम करता है | इस आयोग का मुख्य रूप से यह दायुत् है कि वह एग्जाम के एवं एग्जाम अन्‍य प्रक्रियाओं की योजना बनाए और चयन परीक्षा को   सुव्‍यवस्थित रूप से आयोजीत करे। वह एग्जाम खतम होने के बाद फाइनल लिस्ट सरकार को सौपें ताकि सरकार उन अबहियरती को उनके रिजल्ट के अनुसआर उनकी नियुक्ति करे । 
SSC के पहले chairman का नाम Saiyid Hamid जिन्हें 1976 में  appoint किया गया था |  Saiyid Hamid 28 मार्च 1920 को उत्तर प्रदेश के फरीदाबाद मे जन्म लिए थे। Saiyid Hamid 1949 बैच के  I. A. S अधिकारी थे इन्होने Aligarh muslim university के vice chancellor के पद पर भी काम किया था।  ये sachar commite के मेम्बर भी रह चुके है  । ये 1999 मे दिल्ली के Hamdard university के chancellor के पोस्ट पर नियुक्त हुए थे | 

2015 मे इनके याद मे The senior secondary School Boys of aligarh muslim university का नाम Saiyid Hamid Senior Secondary School Boys change कर दिया गया। 


SSC के current के chairman का नाम Sujata Chaturvedi जो की एक I. A. S ऑफिसर है। 


Previous Post Next Post