प्रमुख व्यक्तियों से संबंधित स्थान

         प्रमुख व्यक्तियों से संबंधित स्थान 

1. जनरल डायर से भारत का कौन सा स्थान संबंधित है? जालियांवाला बाग
2. गुरु नानक देव जी का जन्म कहां हुआ था?
तलवंडी
3. ट्राफाल्गर स्क्वेयर किससे संबंधित है?
 नेलसन मंडेला
4. फतेहपुर सीकरी किस से संबंधित है? 
अकबर महान
5. शांतिनिकेतन किससे संबंधित हैं ?
रविंद्र नाथ टैगोर
6. श्रीरंगपट्टनम किससे संबंधित हैं? 
टीपू सुल्तान
7. बेलूर मठ किस से संबंधित है? 
रामकृष्णण परमहंस
8. पवनार आश्रम किससे संबंधित है?
 विनोबाा भावे
9. वाटरलू किससे संबंधित है?
 नेपोलियन बोनापार्ट
10. डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद का जन्म कहां हुआ था? 
जीरादेई
11. गौतम बुध का जन्म कहां हुआ था? 
 लुंबिनी
12. महावीर स्वामी का जन्म कहां हुआ था? 
कुण्डलपुर

Previous Post Next Post