SSC New Exam Date 2021: SSC ने अपनी आदिकारिक वेबसाइट पर न्यू कैलेंडर किया जारी जाने exam की नयी date
हाइलाइट्स:
SSC भर्ती परीक्षा की संशोधित तारीख जारी।
मार्च और अप्रैल मे होने वाली SSC के एग्जाम के तिथि मे हुई बद लब।
विधानसभा चुनाव 2021 के कारण हुआ बदलाव।
SSC New Revised Exam Calendar 2021:- कर्मचारी चयन आयोग ने होने वाली विभिन्न पदों पर भर्ती होने वाली प्ररिक्षा जो की march और april 2021 मे होने वाली थी उसको लेकर आयोग नय नोटिफिकेशन जारी किया है जिसमे उन्होंने नयी डेट announce किया है
कर्मचारी चयन आयोग ने SSC JE पेपर 1 2021, SSC CHSL परीक्षा 2021 समेत कई परीक्षाओं की तारीखों को आगे बढ़ा दिया है। आयोग द्वारा जारी की गई संशोधित परीक्षा तारीख आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं।
एसएससी भर्ती परीक्षा 2021 की तारीखें क्यों बदली?
आयोग ने सात October 2020 को ocotober 2021 से august 2021 तक SSC की होने वाली सभी परीक्षा का tentative डेट लॉन्च कर दिया था। अब उन्होने इस एग्जाम डेट मे कुछ change किया है। मार्च और अप्रैल मे होने वाली परीक्षा के तारीखों को बदला है। कई राज्यो मे होने वाली Assembly Elections 2021 को सामने रखते हुए यह डेट को आयोग ने जारी किया है।
एसएससी ने जिन एग्जाम की तारीख में परिवर्तन किया उन एग्जाम के नाम कुछ इस प्रकर है :-
Junior engineer ( civil, mechanical, electrical ) परीक्षा, Ssc jee 2020 कि पहले तय तारीख 22 March से 25 March 2021 थी अब इसकी नयी तारीख 22 March से 24 march 2021 हो गयी।
- दिल्ली पुलिस में सब-इंस्पेक्टर, CISF में CAPFs और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर एग्जाम 2019 (SSC SI CPO) का पेपर-2 पहले 26 मार्च 2021 को आयोजित होना था। जबकि रिवाइज्ड कैलेंडर के अनुसआर, अब परीक्षा की नयी तिथि आठ मई 2021 कर दि गई है।
SSC steno grade 'c' और grade 'D' की की होने वाली प्रारिमभिक् परिक्षा जो कि 29 march से 31 march तक होने वाली थी अब इस परिक्षा की तिथि को अनिस्चितकाल के लिए बढ़ा दिया गया है जिसकी नयी तारीख जल्द ही SSC के अधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया जाये गा।
- संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (10 + 2) स्तर की परीक्षा, 2020 (SSC CHSL) टीयर-1 की परीक्षा 12 अप्रैल से 27 अप्रैल 2021 के बीच आयोजित होनी थी। लेकिन आयोग द्वारा जारी किए गए संशोधित कैलेंडर में इसे बदलकर दो चरणों में कर दिया गया है। पहले चरण की परीक्षा 12 अप्रैल से 27 अप्रैल 2021 के बीच और दूसरे चरण की परीक्षा 21 और 22 मई को होगी। जिन छात्रों ने अपनी परिछा का सेंटर का चुनाब वेस्ट बंगाल opt किया था सिर्फ वही छात्र दूसरे चरण की एग्जाम मे शामिल होंगे ।
वहीं जूनियर इंजीनियर (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और क्वांटिटी सर्वे एंड कॉन्ट्रैक्ट्स) परीक्षा, 2019 (SSC JE) पेपर-2 की तारीख में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यह भर्ती परीक्षा 21 मार्च 2021 को ही आयोजित की जाएगी।