Best book of maths for ssc cgl 2021 between Rakesh yadav and kiran publication ( बेस्ट बुक ऑफ़ मैथ्स फॉर ssc cgl 2021 बिट्वीन राकेश यादव एंड किरण पब्लिकेशं )
के लिए mathematics एक विशेष स्थान रखता है और इसके अच्छे तैयारी से आप अपने लक्ष्य को जल्दी पा सकते हैं| अब नये तैयारी कर रहे छात्र को यह परेशनी होती है की वह कहा से इसकी तैयारी करे ? इसका सबसे अच्छा उतर दो पुस्तक है |
1 ) Mathematics for ssc by RAKESH YADAV ( मैथेमेटिक्स फॉर ssc by राकेश यादव )
ये बुक ssc के तैयारी कर रहे छात्र के लिए बहुत सहायक होता है | और जैसे कि हम जानते है कि सब समान का कुछ pros और cons होता है |
इसका पॉजिटिव पहलु यह है कि इसके सभी प्रशन का हल बहुत ही अच्छा और बिस्तृत होता है , यह पुस्तक बहुत ही अच्छा होता है |
इस पुस्तक मे जयादा advanced question होता है जो की इसका नेगेटिव पॉइंट कह सकते है लेकिन यह नेगेटिव पॉइंट है नही क्योकि जिनका बेस क्लीयर होगा उसके लिए यह बेस्ट पुस्तक है |
2) kiran publication ( किरण पब्लिकेशं)
यह बुक starting कर रहे छात्र के लिए बहुत ही अच्छा है क्योकि इस पुस्तक me ssc के सभी exam का प्रशन liya जाता है और उसे easy se advanced tak organise किया जाता है जो की इसे बहुत ही संदार बनाता है | इस मे सभी ईयर के question को equal weigt दिया जाता है लेकिन अगर आप अभी का ट्रेंड देखे तो पिछले 5 साल के प्रशन जयादा पूछे जाते हैं |
Note :- पुस्तक कभी खराब नही होती हैं depend करता है की आप किस लेवल पे है कहने का मतलब यह है कि अगर आप अभी- अभी तैयारी शुरु किये है और आपका बेस उतना अच्छा नही है और तब आप advanced लेवल के प्रशन करेंगे तो उसका कोई फायदा नही होगा इस से अच्छा यह होगा की आप पहले easy प्रशन कर के अपना बेस क्लीयर कर ले फिर आप advanced level ke प्रशन करे।
धन्यबाद