Raksha Bandhan 2021: Here's everything you need to know about timing, tithi, and significance of festival

Raksha Bandhan 2021: जाने सभी कुछ मात्र 5 मिनट में 


Origin of rakshabandhan


Rakshabandhan की सुरुरात् पांडव काल से ही चली आ रही हैं, ये बात उस समय कि है जब पांडव ने द्रोपती को जुआ मे हार गए और दुससासन ने उनके सारी उतरना चालू कर दिया तब द्रोपती ने श्री कृष्ण का आभान किया कि हे श्री कृष्ण हमारी लाग्छ
रखो, तब श्री कृष्ण ने अपने हात से द्रोपती पर वस्त्र ओओढते गए. जब दुससासन थक गया तब वह द्रोपती का वस्त्र हरण छोर दिया, इस प्रकार उनका लाग्छ बच गया, उसी दिन से रक्षा बंधन का पर्व चालू हो गया, या यु कहिए कि जब बुराई पर आचाई की जीत हुई तब से रक्षा बंधन का पर्व मनाया जाता है | 
 

Raksha Bandhan को हम राखी के नाम से भी जानते हैं, इस पर्व मे बहन भाई के कलाई पे राखी या  रेशम के धागे बांधते हैं और उनसे आपनी रक्षा का वचन मांगते हैं, आज के समय मे बहन और भाई दोनों एक दूसरे को रक्षा करते हैं, राखी और भाईदूज भाई बहन का महतोपूर्ण पर्व है 

भाई बहन का प्यार ( brother and sister love) 


भाई बहन का प्यार इस धरती का सबसे आॅच रिस्ता है, भाई बहन मे कहटी नोक झोक, प्यारी बाते, बात बात पे एक दूसरे का किच्छा तानी ये सब भाई बहन का प्यार होता हैं.
जब बहन को कोई तकलीफ होती हैं या यु कहिए की जब बहन की बिदाई होती है तो सबसे जयादा भाई ही रोता है, भाई अपने बहन से काफी closed होते हैं.


दिन, तारीख और समय, कब मनाये भाई बहन का प्यारा पर्व 

रक्षा बंधन सावन मास के पूर्णिमा के दिन मे होता है, ये पर्व 2021 मे hindu calendar के मुताबिक 22 August को है । 

rakhi 2021 timing

रक्षा बंधन 2021 का राखी बंधने का time सुबहः के 6 बजे से शाम के 5 बजे तक है, पुरोहितों के मुताबिक ये समय काफी शुभ है राखी बांधने के लिए, आप इस समय राखी बंधबाये ।

अगर आप सहर या कही दूर रहते है तो आप अपना time निकाल के अपने बहन को जरूर बात करे क्युकि उस दिन वो अपने भाईयो की राह देखते रहते हैं, अगर आप उनसे बात करेंगे तो उनको अच्छा लगेगा 


आप सभी को भाई बहन के इस पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं । Happy rakkshabandhan 
Previous Post Next Post