shivaji maharaj history in hindi :- जाने उनके बारे में मात्र 5 मिनट में

     Shivaji maharaj history in hindi :- जाने उनके बारे में मात्र 5 मिनट में


    Shivaji maharaj history in hindi  टॉपिक  बहुत ही जयादा मजेदार टॉपिक है , आये हम इस टॉपिक को पढ़ते है . इनका पुरा नाम छत्रपति शिवाजी भोसले (1630-1680 ई.) हैं, ये भारत के महान राजा और रनीतिकार् के रूप में जाने जाते हैं । इनका जनम 19 फरवरी 1630 को शिवनेरी दुर्ग मे हुआ । शिवाजी महाराज के पिता का नाम शाहजीराजे भोसले हैं और माता का नाम जीजाबाई भोसले हैं |इनकी माँ जीजाबाई जाधव कुल मे जन्मी असाधारण प्रतिभाशाली महिला थी।

    shivaji maharaj history in hindi


    शिवाजी के जेस्ट भ्राता का नाम सम्भाजी महाराज था जो की अपने पिता शाहजी महाराज से काफी नजदीक थे । 

    शिवाजी का बचपन उनके माता जीजाबाई के संरक्षण मे बिता, इसिलिए कहा जाता है कि उनके आचरण पे जयादा प्रभाव उनके माता का परा है । उन्होंने राजनीति एवं युद्ध की शिक्षा भी ली थी , वे उस समय के तत्कालीन घटना को भली भाती समझने लगे थे , उनके अंदर स्वाधीनता की लाउ धधक उठ गयी थी इसलिए उन्होने कुछ स्वामिभक्त साथियों का संगठन बनाया और लक्ष प्राप्त करने के लिए काम करने मे जुट गए । महाराणा प्रताप की भाती छत्रपति शिवाजी महाराज भी राष्ट्रीयता के जीवंत प्रतीक के परिचायक थे। आओ जानते हैं हम वीर शिवाजी के बारे में। 


     मुस्लिम विरोधी नहीं थे शिवाजी महाराज 

     इनपर इतिहास में यह बोला जाता है की ये मुस्लिम विरोधी थे लेकिन ये सत्य नही हैं क्योकि बहुत सारे इतिहासकार ने अपने पुस्तक में लिखा हैं की छत्रपति शिवाजी महाराज के सेना मे थे, उनके सेना मे बहुत सारे उच पद पर भी मुस्लिम थे वास्तव में शिवाजी का सारा संघर्ष उस सासको और बुधीजीबी के बिरुध था जो तत्कालीन मुगल शासक औरंजजेब के अधीन उनके तलबे चाटने और उनके कथना अनुसार काम करे या फिर यु कहिये की जो औरंजेब के तनासाहि के बिरुध् आवाज उठाये उनको दबाने का काम कर रहे थे। 

    shivaji maharaj history in hindi


    छत्रपति पति शिबाजी महाराज के संघर्ष की कुछ कहानिया 



    FAQ related to shivaji maharaj history in hindi 

    Q1) शिवाजी महाराज का निधन कैसे हुआ?

    उत्तर:- शिवाजी महाराज की मिर्त्यु का कारन इतिहासकार उनके पुत्र संभा जी महराज को मानते है। इतिहाश्कार कहते है की संभा जी महारज जब अंग्रेज हुकूमत में जा मिले थे तब शिवजी महाराज काफी परेशान रहते थे। वे लगातार 12 दिनों तक बुखार से ग्रषित रहे थे और इसी कारन से शिवजी महाराज की मिर्त्यु 4 अप्रैल 1680 को हो गयी। 

    Q2)  शिवाजी महाराज की कुल कितनी पत्नियां थी?

    उत्तर:- इतिहासकार के मुताबिक शिवाजी महाराज की कुल 8 पत्नियां थी ।

    Q3) शिवाजी महाराज का निधन कैसे हुआ /शिवाजी महाराज कैसे मरे थे ? 

    उत्तर:-  कुछ इतिहासकार का मानना है की उन्हें साजिश कर के मार दिया और कुछ इतिहासकार का कहना है की वह बीमारी से मर गए ।

    Q4)  छत्रपति शिवाजी महाराज ने जब अपने देश को स्वतंत्र कराने का संकल्प किया तब उनकी आयु कितनी थी?

    उत्तर:- कुछ इतिहासकार के मुताबिक जब शिवाजी 10 साल के थे तब वह युद्ध की शिक्षा ले रहे उसी वक्त मुस्लिम सासक् हिंदू पर काफी कर बढ़ा रहे थे और उन्हें परेसान कर रहे थे तभी शिवाजी ने संकल्प किया की वह अपने देश को स्वतंत्र कराये गए |

    Q5)  शिवाजी महाराज का जन्म कब हुआ था? 

    उत्तर:- छत्रपति शिवाजी महाराज का जनम 19 फरवरी 1630 को शिवनेरी दुर्ग मे हुआ था 

    Q6)   छत्रपति शिवाजी के कितने पुत्र थे?

    उत्तर:- छत्रपति शिवाजी के 2 पुत्र थे उनका नाम संभा जी महाराज और राजाराम था।

    Q7) शिवाजी की मृत्यु कब हुई?

    उत्तर:- शिवाजी की मृत्यु 4 अप्रैल 1680 को हुए थी। 

    Previous Post Next Post