SSC MTS 2022: जाने सभी जरूरी तिथि,SSC ने जारी किया MTS परीक्षा का नोटिफिकेशन

 SSC MTS 2022: जाने सभी जरूरी तिथि,SSC ने जारी किया MTS परीक्षा का नोटिफिकेशन

SSC MTS 2022: एसएससी  ने मंगलवार यानि की  22 मार्च, 2022  को MTS 2022 का नोटिफिकेशन एसएससी के ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी किया है | जो भी अभ्यर्ती परीक्षा देने में इक्छुक है वो इसका नोटिफिकेशन एसएससी के ऑफिसियल वेबसाइट www.ssc.nic.in से डाउनलोड कर सकते है और अपना एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते है | बता दे की इस परीक्षा के माध्यम से  MTS और हवलदार सहित विभिन्न पदों के कुल 3 हजार से अधिक रिक्तियों पर भर्तियां होनी है।

एसएससी के नोटिफिएक्शन के  अनुसार टियर -1 ऑनलाइन परीक्षा के लिए आवेदन भरने की समय सीमा 30 अप्रैल, 2022 है।एसएससी MTS  का टियर 1  का परीक्षा जून के महीने में हो सकती है । परीक्षा की तिथि परिस्थितियों के आधार पर बदली जा सकती हैं। इसलिए, अभियारती को निर्देश दिया जाता है की वो हमेशा एक्ज़म से जुड़ी जानकारी के लिए हमेशा oficial website को विजिट करते रहे | 

आयु सीमा: आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को केंद्र सरकार के नियमानुसार आयु में छूट दी जाती है कहने का मतलब ये है की उन्हें कुछ जयादा समय दिए जाते है एग्जाम में फॉर्म भरने के लिए । एसएससी MTS  में अप्लाई करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष है और अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष है |
 
ssc mts 2022 updates

SSC MTS 2022: जाने जरुरी तिथि इस परीक्षा से जुड़ी 

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए शुरू का डेट - 22 मार्च 2022
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए  लास्‍ट डेट - 30 अप्रैल 2022
ऑनलाइन फीस जमा के लिए लास्‍ट डेट - 03 मई 2022
टियर 1 एग्‍जाम की संभाभित डेट  - जुलाई 2022 

अगर आप को यह पोस्टअच्छा लगा हो तो आप इसे जयादा से जयादा शेयर करे ताकि और अभियारती तक यह पोस्ट पहुंच सके | अगर आप को किसी भी तरह का दिक्कत का सामना करना पर रहा है तो आप हमें कांटेक्ट उस पेज के माध्यम से कांटेक्ट कर सकते है हमारी टीम आप को जल्द ही कांटेक्ट कर लेगी | 

NOTE: यहाँ दिया गया डाटा 24  मार्च 2022 के दिन लिखा गया है| लेटेस्ट अपडेट के लिए आप www. ssc.nic.in पर भी विजिट कर सकते है | 

एसएससी CHSL के लिए आप CHSL पर क्लिक कर सकते है | 
Previous Post Next Post