बंगाल के गवर्नर जनरल के नाम और उनके महत्पूर्ण कार्य :-सभी प्रतिगोयता परीक्षा के लिए हिंदी मे


बंगाल के गवर्नर जनरल के इतिहास

जैसे की हम जानते है की ब्रिटिश हुकूमत भारत मे व्यपार करने आये थे लेकिन धीरे धीरे उन्होंने भारत मे अपना कदम जमा लिया । भारत मे जब ब्रिटिश हुकूमत ने बंगाल के नबाब  को हराकर बंगाल  पे आपना अस्तियाओ अस्थापित कर वहा अपना अधिकारी भेजा जिसे कलांतर मे बंगाल के गवर्नर जनरल के नाम से जाना जाता है ।

बंगाल के गवर्नर जनरल और उनके कार्य

1. वारेन हैस्टिग्स (1774-1785)

➡️1772 मे  दुआद्ध शासन का समाप्ति की घोषणा  किया ।

➡️  सरकारी खजाना का साथरण मुर्शिदाबाद से कोलकाता कर दिया ।
➡️ 1773 की रेगुलेटरी एक्ट के बाद उसे बंगाल का गवर्नर जनरल बनाया गया ।
➡️ वारेन होस्टिंग ने मुस्लिम शिक्षा को बढाबा देने के लिए कोलकाता मे मदरसा का निर्माण कराया ।
➡️ पिट्स india act के बिरोध मे उस पर महाबीयोग चलाया गया 7 बर्ष बाद उसे दोन्मुक्त कर दिया गया ।
➡️ गीता के अंग्रेजी अनुबादक विलियम विकिंसन को होस्टिंग ने आसराय प्रदान किया ।
➡️होस्टिंग ने मुग़ल सम्राट को मिलने बाला 26 लाख का सालाना पेंशन ख़तम कर दिया।
➡️उसने कमिटी OF रेवेनुए की आस्थापना किया


IMPORTANT QUESTIONS?

बंगाल के पहले गवर्नर जनरल कौन थे?
उत्तर :- वरें होस्टिंग

गीता के अंग्रेजी अनुबादक कौन थे?
उत्तर :- विलियम विलकिन्स

भारत का प्रथम मदरसा कहा बनाया गया?
उत्तर :- कोलकत्ता

भारत का पहला सुमप्रीम कोर्ट  कहा और किसके कल मे बनाया गया?

उत्तर :-  कोलकाता  और वरें होस्टिंग

कमिटी of रेवेन्यू किसके काल मे अस्थापित हुई?
उत्तर :- वारेन होस्टिंग

2. लार्ड कार्नवालिश (1786-1793)
➡️लार्ड कार्नवालिश 1786 मे बंगाल के गवर्नर जनरल बने ।
➡️इनके कल मे जोनाथन डंकन ने बनारस मे संस्कृत महाबिद्यालय की स्थापना की ।
➡️1793 मे कार्नवालिस ने अस्थायी  बंदोबस्त लागु की

अब प्रसन आता है की अस्थायी बंदोबस्त है क्या?
➡उत्तर :- अस्थायी बंदोबस्त का मतलब है की अब किसान को बहुत राजासाब का 10/11 भाग सरकार को और 1/11 भाग अपनी सेबा के लिए रखना होगा  ।

➡️ उसने कॉर्नवालिस कोड का निर्माण किया जिसके माध्यम से सक्तियों के बतबारा का सिद्धांत को सामने लाया ।

➡️ कार्नवालिश ने सिविलसेबा का जनक कहा जाता है।

➡️ कार्नवालिस को पुलिस सेबा का जनक भी कहा जाता है ।

Important questions realted  to लार्डकार्नवालिश?

अस्थायी बंदोबस्त किसने चालू किया?
उत्तर :- लार्ड कार्नवालिश

सिविलसेबा का जनक किसे कहा जाता है
उत्तर  :- लार्ड कार्नवालिश

पुलिस सेबा का जनक किसे कहा जाता है?
उत्तर :- लार्ड कार्नवालिश

कौन ऐसा govener genral है जिसका मकबड़ा भारत मे है?
उत्तर :- लार्ड कार्नवालिश

3. जॉन शोर (1793-1798)

➡️इसके कल मे चार्टर अधिनियम पारित किया गया था ।
➡️ इसने हस्ताक्षेप की नीति अपनाई।

4. लार्ड वेलेजेली (1798-1805)
➡️ टीपू सुल्तान के साथ चौथा आंगल - मैसूर युद्ध  1799 मे लार्ड वेलेजली के समय हुआ । इस युद्ध मे टीपू सुल्तान मारा गया
➡️लॉर्ड वेलेजली ने सहायक सन्धि की नीति
अपनाई। इस सन्धि के तहत भारतीय रियासतों को
ईस्ट इण्डिया कम्पनी के प्रभुत्व को स्वीकार करना
पड़ा।
➡️द्वितीय अंग्रेज मराठा युद्ध (1803-05 ई.) तथा
1802 ई. में बेसिन की सन्धि लॉर्ड वेलेजली के
समय हुई थी। उसने सिविल सेवा में नियुक्त
ब्रिटिश अधिकारियों को प्रशिक्षण देने के लिए
कलकत्ता में फोर्ट विलियम कॉलेज की स्थापना
की। वह स्वयं को बंगालकाशेर कहा करता था।

5.सर जॉर्ज बार्लो (1805-07 ई.)
➡️   इसके  शासन कल मे  ही  बिद्रोह (1806) मे  हुआ था.

6.लार्ड मिंटो प्रथम (1807-13)
➡️ उसने 1809 मे रंजीत सिंघबके साथ अमृतसर की सन्धि के लिए चार्ल्स मेटाकोफ को भेजा ।

7. लार्ड हेस्टिग्स (1813-23)
➡️उसने नेपाल के साथ 1816 मे संगोली की सन्धि की ।
➡️उसने पिण्डाधारी के दमन का श्रेय  प्रताप  है ।
➡️पिण्डाधारी लुटेरे  का एक दल था जिसमे हिन्दू और मुस्लिम दोनों सम्लित थे ।
➡️तृतये आंग्ल -मराठा को अंतिम रुप से परस्त कर मराठा संघ को भाँग कर दिया ।

8.लार्ड एडम्स (1823 )

➡️ इसने प प्रेस पर प्रतिबंध , लगा दिया था।

9. लॉर्ड एमहर्ट (1823-28 ई.)

➡️लॉर्ड एमहर्ट 1823 ई. में बंगाल का गवर्नर-जनरल बना ।
➡️उसके समय प्रथम आंग्ल-बर्मा युद्ध (1824-26 ई.) हुआ ।
 ➡️बैरकपुर में सैन्य विद्रोह इसी के समय में हुआ था।


लेखक :-  झा  ( History honours)
 
    

     
Previous Post Next Post