2022 IAS Success Story : सिविल सेवा परीक्षा (UPSC CSE) में बिहार की अंकिता अग्रवाल ने पाया दूसरा स्थान, जानें कैसा रहा IAS बनने का सफर

2022 IAS Success Story : सिविल सेवा परीक्षा(UPSC CSE) में बिहार की अंकिता अग्रवाल ने पाया दूसरा स्थान, जानें कैसा रहा IAS बनने का  सफर 











2022 IAS Success Story : UPSC  (संघ लोक सेवा आयोग) द्वारा 2021 का परिणाम 30 मई 2022 को अपनी आधिकारिक website पर जारी कर दिया जिसमे Top 3 के स्थान पर लडकियो  ने बाजी मारी है जिसमे  पहला  स्थान श्रुति शर्मा और दूसरा स्थान अंकिता अग्रवाल और तीसरा स्थान गामिनी सिंगला को मिला है | आज के इस
आर्टिकल में अंकित अग्रवाल के बारे में जानेंगे कि उन्होंने अपनी तैयारी कैसे स्टार्ट करी और उन्होंने कितना घंटा पढ़ा जिसकी वजह से उन्हे आज यूपीएससी में दूसरा स्थान आया है और उन्होंने अपना आईएस बनने का सपना पुरा किया है |

ANKITA AGRAWAL UPSE ( CSE) RANK 2 HOLDER



दिल्ली यूनिवर्सिटी से उन्होंने किया अपना क्या ग्रेजुएशन पूरा

बिहार की रहने वाली अंकिता के शुरु से ही कोलकाता में रहती थी | उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा कोलकाता से ही पुरा कि है और उसके बाद उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफन कॉलेज इकोनॉमिक्स मे सनातक पुरा किया और उसके बाद कुछ दिन कॉरपोरेट सेक्टर में जॉब किया लेकिन उनका मन ही नहीं लगा जिसके बाद उन्होंने यूपीएससी की तैयारी करने का फैसला लिया और अपनी तयारी शुरू कर दिया 2019 में उनका चयन भारतीय राजश्व सेबा में चयन हो लेकिन शुरू से ही I.A.S बनने की सपना को पूरा करने के लिए चालू राखी और अपनी तीसरी प्रयास में उन्होंने AIR 2 लाकर अपना I.A.S बनने के सपने को पूरा कर लिया |


2019 में भारतीय राजश्व सेबा में हुआ था चयन


ankita agrawal ( upsc rank 2 holder ) with her family



बता दे का अंकिता 2021 का यूपीएससी का एग्जाम उनका तीसरा प्रयास था पहले प्रयास में उनका चयन भारतीय राजस्व सेवा में हुआ था लेकिन का शुरू से ही आईएस बनने के सपना को पूरा करने के लिए उन्होंने अपने प्रयास को जारी रखा और 2021 के एग्जाम में ऑल इंडिया रैंक 2 लाकर अपने आईएएस बनने का सपना पूरा किया और अपने और अपने परिवार नाम का रोशन किया | अंकिता शुरू से ही काफी होनहार स्टूडेंट रही है उन्होंने अपना प्रारंभिक एजुकेशन कोलकाता से पूरा किया और अपना ग्रेजुएशन दिल्ली यूनिवर्सिटी से पूरा किया | उन्होंने यूपीएससी के सपनों को पूरा करने के लिए अपना पूरा जी जान झोंक दिया और आज उन्होंने अपना यह सपना अपने मेहनत के दम पर पूरा किया है |


क्या रहा अंकिता अग्रवाल के सफलता का राज ?


प्रेस वार्ता के अनुसार अंकिता अग्रवाल ने अपनी सफलता का श्रेय अपने self-study को दिया उन्होंने यह क्या कि वह अपना पूरा फोकस अपनी सेल्फ स्टडी राखी | शुरुआती के कुछ दिन उन्होंने कोचिंग की सहायता ली लेकिन

लेकिन कुछ दिन बाद ही अंकिता ने अपना कोचिंग जाना बंद कर दिया और उन्होंने अपना पूरा फोकस अपने self-study को दे दिया उन्होंने Daiky goal सेट किया और उसे पूरा करने के लिए जी तोड़ मेहनत करने लगी जिसकी वजह से आज सफलता मिली है |

इसे भी पढ़े एसएससी

 

 

Previous Post Next Post